नीतीश ने किया रेल मंत्री का बचाव

नीतीश ने किया रेल मंत्री का बचाव

नीतीश ने किया रेल मंत्री का बचाव पटना : रेल मंत्री पवन बंसल के भांजे के एक भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तारी के बाद उनके इस्तीफे की मांग के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह उनका निजी निर्णय होगा कि वे इस्तीफा देते हैं अथवा नहीं।

पटना में `जनता के दरबार में मुख्यमंत्री` कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से चर्चा के दौरान रेल मंत्री का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले पर वे इस्तीफा देंगे या नहीं देंगे यह उनका निजी मामला है। उन्होंने कहा कि नैतिकता के आधार पर उनका यह निर्णय व्यक्तिगत निर्णय है। इस मामले में जांच के बाद पूरी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

कोयला आवंटन के मामले में पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मामला उच्चतम न्यायालय में चल रहा है, जिस कारण इस पर बहुत कुछ बोलना उचित नहीं है। गौरतलब है कि इन दोनों मामले में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का प्रमुख दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लगातार रेल मंत्री और प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहा है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 7, 2013, 09:12

comments powered by Disqus