Last Updated: Thursday, July 26, 2012, 22:47
नई दिल्ली : राष्ट्रपति चुनाव में संप्रग उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी को समर्थन देने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उपराष्ट्रपति के चुनाव में राजग प्रत्याशी जसवंत सिंह के पक्ष में उतरते हुए आज यहां उनके निवास पर जाकर विपक्षी गठबंधन की एकजुटता को दर्शाया।
नीतीश ने अपनी पार्टी जदयू का सिंह को पूर्ण समर्थन देने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि सात अगस्त को होने जा रहे उपराष्ट्रपति के चुनाव में राजग एकजुट है। सिंह से भेंट के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि राजग एकसाथ है। हम उनका (जसवंत सिंह) समर्थन करते हैं। बिहार के मुख्यमंत्री के समर्थन के लिए सिंह ने उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा कि समर्थन देने के लिए मैं नीतीश कुमार का आभारी हूं।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या वह तृणमूल नेता ममता बनर्जी से जसवंत सिंह को समर्थन देने को कहेंगे, बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा, ऐसा करने के लिए भाजपा के नेता सक्षम हैं।
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस टिप्पणी पर हालांकि उन्होंने कुछ कहने से इनकार कर दिया जिसमें कहा गया है ‘अगर मैं दोषी पाया जाउं तो मुझे फांसी पर लटका दो।’ जसवंत से मुलाकात के समय जदयू सांसद शिवानंद तिवारी, एन के सिंह, आर सी पी सिंह और बैद्यनाथ महतो भी नीतीश के साथ थे। इस अवसर पर जसवंत का चुनाव देख रहे भाजपा के शाहनवाज हुसैन अैर राजीव प्रताप रूडी उपस्थित थे। सूत्रों ने बताया कि भाजपा जसवंत के लिए अन्नाद्रमुक और बीजद का समर्थन जुटाने का प्रयास कर रही हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 26, 2012, 22:47