Last Updated: Monday, September 3, 2012, 11:24

ज़ी न्यूज ब्यूरो
पटना : बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने एक नया मोर्चा खोलते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के सभी गुण हैं। 2014 के आम चुनाव में नीतीश की भूमिका अहम होगी। गौर हो कि 2014 में पार्टी का नेतृत्व कौन करेगा, इस पर भाजपा अभी भी संशय में है।
एक अंग्रेजी दैनिक के साथ बातचीत में मोदी ने कहा कि नीतीश निश्चित ही प्रधानमंत्री पद के दावेदार हैं और उनमें ये सभी खूबियां हैं। एक अहम राज्य के मुख्यमंत्री और बीजेपी के एक अहम सहयोगी होने के नाते अगले आम चुनाव में उनकी भूमिका काफी अहम होगी। नरेंद्र मोदी की खिलाफत करने वाले सुशील कुमार के इस बयान से एनडीए में पीएम पद के उम्मीदवार को लेकर एक बार फिर से घमासान तेज होने की आशंका है। गौर हो कि नीतीश पहले भी कह चुके हैं कि उन्हें एनडीए की ओर से धर्मनिरपेक्ष छवि वाला व्यक्ति ही पीएम पद के उम्मीदवार के रूप में स्वीकार्य होगा।
हालांकि, मोदी ने यह भी कहा कि नीतीश पहले भी कह चुके हैं कि स्थाई सरकार के लिए गठबंधन में बड़ी पार्टी (भाजपा) ही पीएम पद के प्रत्याशी को नामांकित कर सकती है। नीतीश कुमार के यूपीए में शामिल होने की खबरों का खंडन करते हुए मोदी ने कहा कि नीतीश बीजेपी के अहम सहयोगी हैं और कांग्रेस के विरोध में है।
नरोदा पाटिया हिंसा मामले में हाल में आए कोर्ट के फैसले के बाद आगामी चुनावों में बीजेपी की छवि को नुकसान पहुंचने संबंधी एक सवाल पर मोदी ने कहा कि इस फैसले से हमें कोई नुकसान नहीं होगा क्योंकि कांग्रेस भ्रष्टाचार के मामले में आकंठ डूबी हुई है।
First Published: Monday, September 3, 2012, 11:24