नीतेश राणे के बयान की होगी जांच: पाटिल

नीतेश राणे के बयान की होगी जांच: पाटिल

नागपुर : महाराष्ट्र के गृह मंत्री आर.आर. पाटिल ने आज कहा कि मुम्बई में रहने वाले गुजरातियों के बारे में युवा नेता नीतेश राणे के विवादास्पद बयान की सरकार जांच करेगी और यदि वह दोषी पाये जाते हैं तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

नीतेश ने इस बीच दलील दी कि उन्होंने ट्विटर पर अपनी टिप्पणी मुम्बई में रहने वाले प्रत्येक गुजराती के खिलाफ नहीं की थी। पाटिल यहां पर सहकारी आंदोलन के नेता बाबासाहेब केदार को श्रद्धांजलि देने के लिए आये थे जिनका कल निधन हो गया था। पाटिल ने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक को देश में कहीं भी रहने का अधिकारी है चाहे उसका मूल स्थान और भाषा कोई भी क्यों ना हो।

उन्होंने कहा कि नीतेश के दोषी पाये जाने पर राज्य सरकार उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करेगी। राज्य के उद्योग मंत्री एवं कांग्रेस नेता नारायण राणे के पुत्र नीतेश ने हाल में ट्विटर पर लिखा कि मुम्बई में रहने वाले वे गुजराती जो गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्य की प्रशंसा करते हैं वे अपने मूल राज्य जाने को मुक्त हैं।

नीतेश ने कहा कि उनका बयान उन लोगों के संबंध में है जिन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के मॉडल की तरफदारी की है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने केवल यह कहा था कि जिन लोगों को लगता है कि मोदी अच्छा काम कर रहे हैं वे वहां जा सकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मेरी टिप्पणी सभी गुजरातियों के खिलाफ नहीं बल्कि केवल उनके खिलाफ थी जो यह महसूस करते हैं कि गुजरात में अधिक विकास हुआ है।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 3, 2013, 21:56

comments powered by Disqus