Last Updated: Friday, July 12, 2013, 10:36
देहरादून : उत्तराखंड के नैनीताल जिले में हुए एक भूस्खलन में छह लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। भारी बारिश की वजह से जिले के भीमल इलाके में गुरुवार रात भूस्खलन हुआ था। पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से हुए भूस्खलन में एक परिवार के पांच सदस्य एवं एक अन्य व्यक्ति मलबे के नीचे दब गए।
पुलिस ने इन मौतों की पुष्टि कर दी है जबकि मौसम विभाग ने इलाके में और अधिक वर्षा का अनुमान जताया है। दो दिन पहले चमोली में सड़क से मलबा हटाने के दौरान जेसीबी मशीन के एक घाटी में गिर जाने से सात श्रमिकों की मौत हो गई थी। भारी बारिश केदारनाथ और बद्रीनाथ इलाके में राहत एवं पुनर्वास कार्य में बाधा बन रही है। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 12, 2013, 10:36