Last Updated: Saturday, May 11, 2013, 00:18
ज़ी मीडिया ब्यूरोनोएडा : नोएडा एक्सप्रेस-वे पर सेक्टर 142 स्थित अंसल की कॉरपोरेट बिल्डिंग में शुक्रवार शाम करीब साढे़ पांच बजे अचानक भयानक आग लग गई। आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। ज़ी मीडिया के मुताबिक 13 मंजिला इस इमारत के सबसे ऊपरी फ्लोर में आग लगी।
मालूम हो कि इस भव्य इमारत में कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों के कार्यालय हैं। आग को बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर तो पहुंची लेकिन काफी समय तक वह इमारत के सबसे ऊपरी फ्लोर जहां आग लगी थी, नहीं पहुंच सकी थी। काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। अभी आग से नुकसान का आंकलन नहीं लगाया जा सका है।
First Published: Saturday, May 11, 2013, 00:18