नोएडा के मॉल से गिरकर छात्र की मौत

नोएडा के मॉल से गिरकर छात्र की मौत

नोएडा : नोएडा के ‘जीआईपी’ मॉल के तीसरे माले से गिरने के कारण बी.टेक पाठ्यक्रम के एक 24 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि शशांक नाम का यह छात्र ग्रेटर नोएडा के गलगोटिया कॉलेज में पढ़ता था और सोमवार शाम अपने तीन मित्रों के साथ एक पार्टी में आया था।

उन्होंने बताया कि पार्टी से लौटते वक्त वह दुर्घटनावश रेलिंग से फिसल गया। उसे कैलाश अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पटना में छात्र के परिवार को भी यह दुखद सूचना दे दी गई है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 8, 2013, 13:28

comments powered by Disqus