Last Updated: Thursday, February 21, 2013, 08:19

नोएडा: मजदूर संघों के आह्वान पर कल से शुरू दो दिनों की देशव्यापी हड़ताल के दौरान नोएडा में कामगारों और कारखाना मालिकों के बीच हिंसा हुई और 25 से ज्यादा वाहन फूंक डाले गए । जिसके बाद पुलिस ने 50 लोगों को गिरफ्तार किया।
मामले को गंभीरता से लेते हुए मेरठ के संभागीय आयुक्त ने वरिष्ठ अधिकारी द्वारा मामले की जांच का आदेश दिया है।
एसएचओ का तबादला कर दिया गया है और पुलिस लाइन हाजिर किया गया है जबकि दो पुलिसकर्मी और इतने ही दमकलकर्मी हिंसा में घायल हुए ।
कामगारों ने नोएडा फेज 2 इलाके में औद्योगिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कामगारों ने सेक्टर 82 से ग्रेटर नोएडा के प्रवेश स्थल के बीच एक कार, एक बस और एक दमकल इंजन को आग लगा दी। व्यवसायिओं ने कहा कि लोग अंदर घुस गये और लूटपाट की। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 21, 2013, 08:19