नोट के बदले बेल: दो जज गिरफ्तार

नोट के बदले बेल: दो जज गिरफ्तार

हैदराबाद: आंध्र प्रदेश में नोट के बदले जमानत काण्ड में अवैध खनन मामले के आरोपी कर्नाटक के पूर्व मंत्री जी जनार्दन रेड्डी को जमानत दिलाने में किसी अन्य न्यायाधीश को 10 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश करने में कथित भूमिका को लेकर दो सेवारत न्यायाधीशों को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया।

श्रीकाकुलम के जिला एवं सत्र न्यायाधीश डी प्रभाकर राव और शहर के लघु विवाद अदालत के न्यायाधीश के लक्ष्मी नरसिंह राव को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें 26 जुलाई तक 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। दोनों न्यायाधीशों को एजेंसी ने उनके घरों से गिरफ्तार किया।

आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने पिछले हफ्ते ही प्रभाकर राव को निलंबित कर दिया था जबकि लक्ष्मी नरसिंह राव के आवास की तलाशी के बाद कल उन्हें निलंबित किया गया था। मामले के एक आरोपी से पूछताछ में राव का नाम सामने आने के बाद उनके आवास की तलाशी ली गई थी।

प्रभाकर राव सातवें आरोपी हैं और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार किए गये तीसरे सेवारत न्यायाधीश हैं। ब्यूरो ने उच्च न्यायालय के निर्देश पर पिछले महीने इस काण्ड की जांच की जिम्मेदारी संभाली थी। सीबीआई ने आरोप लगाया था कि खनन कारोबारी को जमानत देने के लिए कथित तौर पर 10 करोड़ रुपये का सौदा हुआ था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 12, 2012, 19:27

comments powered by Disqus