Last Updated: Thursday, May 3, 2012, 07:36
धुबरी: असम के धुबरी जिले में बीते सोमवार को हुए नौका हादसे में मारे गए लोगों के शवों की बरामदगी का सिलसिला जारी है। राहत एवं बचावकर्मियों ने ब्रह्मपुत्र नदी से आज सुबह पांच और शव बरामद किए। इसके साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 113 हो गया।
आज जोगोमाया इलाके से शव बरामद किए गए। यह स्थान घटनास्थल से कुछ दूरी पर है। नौका मेदारतारी घाट के निकट डूबी थी।
राहत कार्य में राष्ट्रीय आपदा राहत बल, सीमा सुरक्षा बल और सेना के जवान लगे हुए हैं। बीती रात राहत कार्य रोका गया था, लेकिन सुबह में इसे फिर शुरू कर दिया गया।
अधिकारी ने कहा कि मरने वालों की संख्या अभी बढ़ सकती है क्योंकि घटना के 65 घंटे बाद अब किसी के बचे होने की संभावना बहुत कम है।
उधर, बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी अपने बांग्लादेशी समकक्ष के साथ मुलाकात की सकते हैं। इस दौरान शवों की बरामदगी के बारे में चर्चा की जाएगी। दरअसल, धुबरी जिला बांग्लादेश की सीमा से लगा है और घटनास्थल बांग्लादेशी सीमा के समीप है।
बिना लाइसेंस के चलाई जा रही नौका पर 350 से अधिक लोग सवार थे। हादसे के बाद करीब 80 लोग तैरकर पानी से बाहर आने में कामयाब रहे थे।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, May 3, 2012, 13:06