Last Updated: Wednesday, May 8, 2013, 14:11
चंडीगढ़ : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी हरियाणा में पार्टी को और मजबूत करने के लिए बुधवार को यहां राज्य कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक में शामिल होंगे।
पार्टी के स्थानीय सूत्रों ने बताया कि बंद कमरे में होने वाली तीन चरणों की यह बैठक शाम तक चलेगी। उन्होंने कहा कि इसके बाद राहुल प्रखंड अध्यक्षों और नगर निगमों, समितियों एवं नगर पंचायतों के पार्टी नेताओं को भी संबोधित करेंगे।
राहुल की इस बैठक से मीडिया को दूर रखा गया है। उन्होंने हाल में पंजाब के खन्ना में भी इसी तरह की एक बैठक की थी। सूत्रों ने बताया कि बैठक में राहुल आगामी लोकसभा चुनावों में पार्टी की रणनीति बेहतर करने के उपायों पर चर्चा करेंगे।
राहुल निचले स्तर के पार्टी कार्यकर्ताओं की प्रतिक्रिया भी जानेंगे। पुलिस ने आयोजन स्थल, पंचकुला के इंद्रधनुष सभागार के चारों ओर भारी सुरक्षा व्यवस्था की है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 8, 2013, 14:11