पंचायत के तुगलकी फरमान की जांच के आदेश

पंचायत के तुगलकी फरमान की जांच के आदेश

जयपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर जिले के सराडा थाना इलाके के कारोली गांव में पंचायत के तुगलकी फरमान पर एक युवक और उसकी प्रेमिका को निर्वस्त्र कर पेड़ से बांधने के मामले में संभागीय आयुक्त को जांच के आदेश दिये है।

गहलोत ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि संभागीय आयुक्त को सात दिन में सारे मामले की जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। किसी भी समाज को इस तरह के आदेश देने और कानून अपने हाथ में लेने का हक नहीं है। राज्य में इस तरह की घटना की पुनरावृति नहीं होने दी जायेगी। समाज पंचायतों को लोगों को जागरूक करने और समझाने का काम करना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में क्रांस वोटिंग होने से इंकार करते हुए कहा कि मतदान संप्रग उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी को एक सौ तेरह मत मिले है। कभी जाने अनजाने में गलती हो जाती है। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने प्रणव मुखर्जी को उम्मीदवार घोषित करने के साथ ही कहा था कि वह भारी मतों से जीतेंगे, इसी प्रकार उपराष्ट्रपति पद पर भी संप्रग उम्मीदवार हामिद अंसारी भारी मतों से जीतेंगे।

गहलोत ने गुटखे पर पाबंदी को लेकर कहा कि जब तक पूरे देश में तम्बाकू युक्त गुटखे पर रोक लगाये बिना समस्या का स्थायी समाधान संभव नहीं है। पचास फीसद काम हमने पूरा कर दिया है शेष काम जनता को करना है।

इधर, उदयपुर पुलिस सूत्रों के अनुसार सराडा घटना के आरोप में आरोपियों में शामिल उप सरपंच नंद लाल मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, पीडिता के पति समेत आठ लोगों को इस मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय महिला आयोग का एक दल मामले की जांच के लिए कल सराडा पहुंचने की संभावना है। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 23, 2012, 23:12

comments powered by Disqus