पंचायत ने हुक्का पानी बंद करने का सुनाया फरमान

पंचायत ने हुक्का पानी बंद करने का सुनाया फरमान

खजुराहो (म.प्र) : खजुराहो पुलिस थाना क्षेत्र के लखेरी गांव में पंचायत ने एक किसान को 50 हजार रुपये की चोरी के मामले में दोषी मानते हुए उसका हुक्का पानी बंद करने का फरमान सुनाया है।

पीड़ित किसान हरीशचन्द्र ने पुलिस महानिरीक्षक पंकज श्रीवास्तव को की गयी शिकायत में कहा है कि पंचायत ने उसे 50 हजार रुपये की चोरी के एक मामले में आरोपी बताते हुए उसे गांव से बाहर निकल जाने का फरमान सुनाया है।

हरीशचन्द्र ने बताया कि पंचायत के फरमान के बाद अब गांव में न तो उसके पूरे परिवार के साथ कोई बोलता है और न ही गांव की चक्की पर उसका गेहूं पीसा जाता है। कुएं पर पानी भरने जाने पर उसके परिवार के लोगों के साथ गाली गलौच की जाती है। गांव की दुकान से भी उसके परिजनों को खाद्य सामग्री देना बंद कर दिया गया है।

उसने बताया कि पंचायत द्वारा अपने फैसले में 50 हजार रुपये की राशि की चोरी की घटना में पीडित पक्ष को देने के लिये दवाब बनाया जा रहा है लेकिन ऐसा करने में वह सक्षम नहीं है, इसीलिये पंचायत ने उसका हुक्का पानी बंद कर दिया है। पुलिस महानिरीक्षक ने हरीशचन्द्र को दोषियों के खिलाफ कडी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 1, 2012, 13:54

comments powered by Disqus