पंजाब: किसानों ने सड़कों पर फेंके आलू - Zee News हिंदी

पंजाब: किसानों ने सड़कों पर फेंके आलू

 

जालंधर : आलू की बंपर फसल होने के बाद आर्थिक संकट का सामना कर रहे आलू उत्पादकों ने गुरुवार को जालंधर की विभिन्न सड़कों पर आलू फेंक कर विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही उन्होंने जालंधर के उपायुक्त को एक ज्ञापन दिया, जिसमें कहा गया है कि उनकी मांग नहीं मानी गई तो वह जीटी रोड को जाम कर देंगे।

 

जालंधर आलू उत्पादक एसोसिएशन की अगुवाई में आज दोआबा के किसानों ने 500 ट्रॉली आलू लेकर शहर में घुसने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें शहर के बाहरी इलाके में ही रोक दिया। हालांकि प्रशासन ने उन्हें पचास ट्रॅाली लेकर शहर में आने की इजाजत दी थी। जालंधर आलू उत्पादक एसोसिएशन के महासचिव जसविंदर संघा ने बताया कि हम सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए आए थे, लेकिन बाद में हमने यह महसूस किया कि हमारे कारण आम लोगों को परेशानी नहीं होना चाहिए। इसलिए हमने सांकेतिक तौर पर आलू सडक पर फेंके हैं।

 

जालंधर के व्यस्ततम गुरूनानक मिशन चौक पर किसानों ने बडी मात्रा में आलू सडक पर डाल दिए। बाद में उसके ऊपर से बडे़ वाहनों के आने जाने से पूरे चौक पर कीचड हो गया। कोल्ड स्टोरेज वाले इस आलू से बाद में बदबू भी आने लगी। मिशन चौक पर बाद में कई छोटे और दोपहिए वाहन आलू की इस कीचड़ में फिसल गए, जिससे कई लोगों को मामूली रूप से चोटें आई। हालांकि, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, December 15, 2011, 21:37

comments powered by Disqus