पंजाब की पूर्व मंत्री बीबी जागीर कौर जेल से रिहा

पंजाब की पूर्व मंत्री बीबी जागीर कौर जेल से रिहा

कपूरथला (पंजाब) : पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय की ओर से जमानत मिलने के बाद पंजाब की पूर्व मंत्री बीबी जागीर कौर आज शाम यहां स्थित जेल से रिहा हो गईं। कौर का स्वागत करने के लिए उनकी विधानसभा क्षेत्र भोलाथ से उनके सैकड़ों समर्थक जेल के बार जुटे थे। उनके समर्थकों ने जेल के बाहर उनका माल्यार्पण किया और उनके समर्थन में नारे लगाये। कौर और उनके परिवार के सदस्य समर्थकों के साथ अपने पैतृक गांव बेगोवल रवाना हो गए।


शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की पूर्व प्रमुख कैार पर सीबीआई की एक विशेष अदालत ने इस वर्ष मार्च में आपराधिक षड्यंत्र और अपनी पुत्री हरप्रीत कौर को अवैध रूप से बंधक बनाये रखने के लिए पांच वर्ष सश्रम कारवास की सजा सुनायी थी। उनकी पुत्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। हरप्रीत को कथित रूप से गर्भपात कराने के लिए भी मजबूर किया गया था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 3, 2012, 08:52

comments powered by Disqus