Last Updated: Saturday, June 2, 2012, 19:03
जालंधर : जालंधर में पुलिस ने मादक पदार्थों की अब तक की सबसे बडी खेप पकड़ते हुए दो एनआरआई समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। बरामद नशीले पदार्थ में मेथाएमफेटामाइन तथा एफ्रेडीन शामिल है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 200 करोड़ रुपये से अधिक है।
जालंधर जोन-2 की पुलिस महानिरीक्षक गुरप्रीत देव कौर ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर नवांशहर जिले के गढ़शंकर इलाके में स्थित एक घर में छापेमारी कर 34 किलो 200 ग्राम मेथाएमफेटामाइन बरामद किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसका मूल्य लगभग दो सौ करोड़ रुपये है। महानिरीक्षक ने बताया कि इसके अलावा 19 किलो एफ्रेडीन भी मिला है। यह रासायनिक पदार्थ है जो भारतीय बाजारों में प्रतिबंधित है। उन्होंने कहा कि इसमें शामिल रासायनिक पदार्थ किसी भी रासायनिक प्रयोगशाला में उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है। उनकी पहचान अमनदीप सिंह चीमा, सुखविंदर सिंह उर्फ लड्डू, हरकमलजीत सिंह उर्फ रूपा तथा हरजिंदर सिंह उर्फ जिंदू के रूप में की गई है। चीमा और लड्डू क्रमश: मोहाली और होशियारपुर के जबकि जिंदू और रूपा नवांशहर जिले के रहने वाले हैं। अधिकारी के अनुसार रूपा के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास के अलग अलग मामले पहले से चल रहे हैं। पुलिस उन लोगों से पूछताछ कर रही है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 2, 2012, 19:03