Last Updated: Monday, March 19, 2012, 04:11
चंडीगढ़ : पंजाब की नवगठित विधानसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू होगा। विपक्षी कांग्रेस पार्टी नये सत्र में कई मुद्दे उठाने के लिए कमर कस चुकी है। इनमें उर्जा उत्पादन और जनवितरण प्रणाली जैसे मुद्दे शामिल है।
विधानसभा सचिवालय से मिली खबर के अनुसार विधानसभा के नवनिर्वाचित 117 सदस्यों के शपथ लेने के साथ सत्र की शुरूआत होगी। शपथ ग्रहण कार्यक्रम दो दिनों 19 और 20 मार्च को चलेगा। इसी दौरान विधानसभा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का भी चुनाव होगा।
शिवराज पाटिल 21 मार्च को सदन को संबोधित करेंगे और उनके संबोधन पर 26 और 27 मार्च को चर्चा होगी। अबहोर से कांग्रेस विधायक सुनील कुमार झाकर को पंजाब कांग्रेस विधायक दल का नेता नियुक्त किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 19, 2012, 09:42