Last Updated: Monday, January 9, 2012, 10:17
चंडीगढ़ : हरियाणा और पंजाब के ज्यादातर हिस्सों में सोमवार को भी लोगों ने कड़कड़ाती ठंड का सामना किया। अमृतसर 0.4 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ पंजाब में सबसे ठंडा स्थान रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, पड़ोसी हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बर्फ गिरने के चलते पंजाब के कई हिस्से ठंड की चपेट में हैं।
लुधियाना में न्यूनतम तापमान 4.3 और पटियाला में 4.8 डिग्री से. दर्ज हुआ। दूसरी ओर हरियाणा में नारनौल चार डिग्री से. के साथ सबसे ठंडा रहा।
(एजेंसी)
First Published: Monday, January 9, 2012, 15:47