पंजाब: शिअद ने छीनी मोगा सीट

पंजाब: शिअद ने छीनी मोगा सीट

मोगा : पंजाब में सत्तारूढ शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार जोगिन्दरपाल जैन ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी कांग्रेस के विजय कुमार साथी को 18,845 मतों से पराजित किया। हाल ही में कांग्रेस छोडकर अकाली दल में शामिल हुए साथी ने इस सीट पर लगातार अपनी तीसरी जीत दर्ज की।

जैन के कांग्रेस छोडकर अकाली दल में आ जाने के कारण ही यहां उपचुनाव हुए हैं। जैन को 69,265 मत मिले जबकि साथी को 50,420 मत मिले हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 28, 2013, 17:40

comments powered by Disqus