पंजाब: सड़क हादसे में 6 की मौत, 32 घायल

पंजाब: सड़क हादसे में 6 की मौत, 32 घायल

आनंदपर साहिब (पंजाब) : पंजाब हिमाचल प्रदेश सीमा पर एक ट्रैक्टर ट्राली के खड्ड में गिर जाने से आज रात कम से कम छह तीर्थयात्रियों की मौत हो गई जबकि 32 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के सोहिला घोर्रा इलाके में ट्रैक्टर का ड्राइवर वाहन पर से अपना नियंत्रण खो बैठा और यह एक खड्ड में गिर गया।

पुलिस ने बताया कि तीर्थयात्री लुधियाना जिला के नंगल खुर्द गांव के थे और हिमाचल प्रदेश के गुरूद्वारा गुरू का लाहौर में मत्था टेकने के बाद होला मोहल्ला त्योहार में हिस्सा ले कर लौट रहे थे। आनंदपुर साहिब के वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल की तरफ रवाना हो गए हैं। घायलों को आनंदपुर साहिब में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 27, 2013, 10:35

comments powered by Disqus