पटनावासी लेंगे मेट्रो का लुफ्त! - Zee News हिंदी

पटनावासी लेंगे मेट्रो का लुफ्त!



ज़ी न्यूज़ ब्यूरो.

पटना. सार्वजनिक परिवहन की परेशानी झेल रही राजधानी पटना में भी अन्य महानगरों की तर्ज पर मेट्रो ट्रेन चलाने की मुहिम शुरु हो गई है. योजना आयोग के साथ इस पर हाल में विस्तार से चर्चा हुई. मोंटेक सिंह अहलूवालिया के सलाहकार गजेंद्र हल्दिया से बीते 14 सितंबर को नगर विकास और आवास विभाग के अधिकारियों की विस्तार से चर्चा हुई, जिसमें दो मार्गों पर मेट्रो चलाने की सहमति दी गई.

 

सार्वजनिक व निजी भागीदारी यानी पीपीपी से पूरी होने वाली इस परियोजना की अनुमानित लागत 8,000 करोड़ रुपए है. राज्य के नगर विकास मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि सरकार राजधानी में परिवहन की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जल्द से जल्द मेट्रो रेल सेवा शुरू करना चाहती हैं. इस परियोजना के पूरी होने की संभावित समयसीमा के बारे में  प्रेम कुमार ने कहा कि अभी तो शुरुआत भर है. हम जल्द से जल्द परियोजना को शुरू कर पूरा करना चाहेंगे.

विस्तृत परियोजना रिपोर्ट, डीपीआर तैयार करने हेतु एजेंसी के चयन का फैसला नहीं हुआ है. पहले प्रस्ताव के लिए यह मामला राज्य के कैबिनेट के पास जाएगा. उसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा.

 

सबसे अधिक ट्रैफिक बोझ सहने वाले दो व्यस्ततम मार्ग तय किये हैं जिन पर  पहले काम किया जाएगा. इन दो मार्गों पर मेट्रो का कार्य दो चरणों में पूरा होगा. यह रेल मार्ग 20-20 किलोमीटर का होगा.

 

पहले चरण में 20 किलोमीटर लंबे पटना से दानापुर मेट्रो रेलमार्ग पर काम होगा जबकि दूसरे चरण में पटना जंक्शन को जोड़ते हुए दीघा तक काम शुरू किया जाएगा. योजना आयोग की टीम ने संभावित रूटों का जायजा लिया और सर्वे कराने के कार्य को हरी झंडी दी.



अभी दिल्ली में एमआरटीएस के अंतर्गत भूमिगत और उपरी दोनों प्रकार के मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन होता है. इसके अलावा कोलकाता में भूमिगत मेट्रो रेल चलती है.

 

केंद्र ने दो महानगरों चेन्नई और मुंबई के बाद हैदराबाद, बेंगलुरु, जयपुर और कोच्चि में मेट्रो रेल परियोजनाओं को हरी झंडी दी है. इसके बाद अब पटना में भी इसके निर्माण को हरी झंडी मिल सकती है. बढ़ती आबादी और व्यस्त ट्रैफिक वाले पटना शहर के लिए यातायात के वर्तमान सार्वजनिक साधन अपर्याप्त हैं और लोगों को रोजाना जाम से जूझना पड़ता है.

First Published: Monday, September 19, 2011, 15:05

comments powered by Disqus