Last Updated: Thursday, November 8, 2012, 00:08
पटना : साइबर अपराधियों ने राजधानी पटना में श्रीकृष्णापुरी थाना क्षेत्र में उत्तरी श्रीकृष्णपुरी मुहल्ले में रहने वाले एक चिकित्सक के मोबाइल बैंकिंग खाते में सेंध लगाते हुए 3.52 लाख रुपये निकाल लिए और इस पैसे को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में पराजित रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी के चुनाव प्रचार अभियान के चंदे वाले खाते में डाल दिये।
थानाध्यक्ष संजय कुमार पांडेय ने आज बताया कि उत्तरी श्रीकृष्णापुरी में रहने वाले वरिष्ठ चिकित्सक सुशील कुमार वर्मा ने अज्ञात हैकरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस प्राथमिकी के बाद एक्सिस बैंक की बोरिंग रोड शाखा ने वर्मा के खाते में 3.52 लाख रुपये वापिस कर दिये। वर्मा का आरोप है कि एक्सिस बैंक शाखा में स्थित उनके खाते से साइबर अपराधियों ने हैकिंग कर बीते 10 अक्तूबर को एक के बाद एक 3.52 लाख रुपये निकालकर मिट रोमनी के अमेरिका में सैन फ्रांसिस्को स्थित बैंक खाते में डाल दिये। रिपब्लिकन उम्मीदवार रोमनी का यह खाता चुनाव प्रचार अभियान में चंदे की रकम जमा करने के लिए खुला था।
चिकित्सक का कहना है कि उन्होंने कभी कोई चंदा नहीं दिया। इसकी शिकायत पहले बैंक में की थी। कोई हल नहीं निकलने के बाद प्राथमिकी कराई है। उन्होंने ने अपना खाता अवरुद्ध (ब्लाक) करवा लिया है। थानाध्यक्ष का कहना है कि पुलिस की साइबर अपराध शाखा इस मामले की जांच कर रही है। फिल्हाल बैंक ने ग्राहक को उनके खाते से निकले हुए पैसे जमा कर दिये हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 8, 2012, 00:08