Last Updated: Wednesday, February 20, 2013, 20:14
पटना : बिहार सरकार ने आज कहा कि पटना जिले में स्थित पौराणिक काल के दुर्लभ सूर्य मंदिर उलार का विकास होगा और नागरिक सुविधाओं के लिए पर्यटन विभाग ने 1.13 करोड रुपये स्वीकृत किये हैं।
पर्यटन मंत्री सुनील कुमार पिंटू ने विधान परिषद में कहा कि सूर्य मंदिर राष्ट्रीय धरोहर और राष्ट्रीय पर्यटक स्थल का दर्जा रखता है। यहां यात्री शेड, शौचालय, विवाह मंडप, स्नानघाट, प्रकाश और पाकिर्ंग के लिए 1.13 करोड रुपये स्वीकृत किये गये हैं। उन्होंने कहा कि नागरिक सुविधाओं के विकास के लिए मंदिर में 98 लाख रुपये खर्च किये जा चुके हैं।
मंत्री ने अपने जवाब में स्वीकार किया कि यहां भगवान सूर्य की दुर्लभ मूर्ति है और मान्यता है कि यह द्वापर युग की है। एक अन्य प्रश्न के जवाब में पिंटू ने कहा कि राज्य सरकार ने पर्यटकों को आकषिर्त करने के लिए सभी धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों को विभिन्न पर्यटक सर्किट में जोड़ने का निर्णय किया है।
उल्लेखनीय है कि बिहार में देशी और विदेशी पर्यटकों की संख्या में काफी बढोतरी हुई है। आधिकारिक आंकडों के अनुसार प्रतिवर्ष भारत आने वाले विदेशी पर्यटक में से हर छठा पर्यटक बिहार आता है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 20, 2013, 20:14