Last Updated: Monday, November 19, 2012, 22:54

पटना : बिहार की राजधानी पटना में सोमवार को सूर्य उपासना के महापर्व छठ के तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के बाद वापस लौट रहे लोगों के बीच भगदड हो जाने से कम से कम 14 व्यक्तियों की मौत हो गयी तथा कई अन्य घायल हो गये ।
पटना के नगर पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने बताया कि गंगा नदी के पास जाने के लिये अदालतगंज घाट के पास बनाये गये अस्थायी पुल के ध्वस्त होने के बाद हुये भगदड में 14 व्यक्तियों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये हैं।
पटना मेडिकल कालेज अस्पताल के अधीक्षक डाक्टर ओ पी चौधरी ने बताया कि अब तक 14 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है जिसमें नौ बच्चे और तीन महिलायें शामिल हैं । उन्होने कहा कि अभी भी अस्पताल में घायलों के आने का सिलसिला जारी है ।
छठ पर्व के अवसर पर सोमवार को गंगा नदी के पानी तक पहुंचने के लिये अदालतगंज के पास बालू के मैदान में एक बांस बल्लियों से एक अस्थायी पुल बनाया गया था जो आज श्रद्धालुओं के भारी दबाव से चलते टूट गया और इस दौरान जबर्दस्त भगदड़ मच गयी जिससे यह हादसा हुआ । दूसरी ओर आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ सकती है ।
इस हादसे पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शोक जताया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं और मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।
(एजेंसी)
First Published: Monday, November 19, 2012, 19:49