पटना: मारे गये 15 लोगों के परिजनों को मुआवजा मिला

पटना: मारे गये 15 लोगों के परिजनों को मुआवजा मिला

पटना: राजधानी पटना में पीरबहोर थाना अंतर्गत गंगा नदी के अदालत घाट पर सोमवार को छठ की शाम के अर्घ्य के बाद मची भगदड़ में मारे गये लोगों में से 15 के परिजनों को जिला प्रशासन ने मंगलवार को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा प्रदान किया।

जिला प्रशासन को 16 मृतकों की सूची प्राप्त हुई है जिसमें से 15 मृतकों के परिजनों को दो दो लाख रुपये का मुआवजा उपलब्ध करा दिया गया। उन्होने बताया कि 1.5 लाख रुपये आपदा प्रबंधन कोष से जबकि शेष 50 हजार रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रदान किये गये।

आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव ने कल अदालत घाट पर पीपा पुल में करंट फैलने की अफवाह के बाद मची भगदड में 17 लोगों के मरने की पुष्टि की थी।

पटना के सिविल सर्जन लखींद्र प्रसाद ने बताया कि कुल 15 शवों के पोस्टमार्टम किये गये हैं। हादसे के बाद तीन लोगों के घायल होने की सूचना थी। निजी मगध हास्पिटल में दो घायलों राजू प्रसाद गुप्ता और संतोष कुमार को छुट्टी दे दी गयी। प्रियंका कुमारी नामक घायल एक किशोरी का पीएमसीएच में अभी इलाज चल रहा है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी को भगदड के कारणों की जांच के निर्देश दिये हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 20, 2012, 20:25

comments powered by Disqus