पटना में जहरीली शराब कांड में आठ की मौत

पटना में जहरीली शराब कांड में आठ की मौत

पटना : राजधानी पटना के मेहंदीगंज और खाजेकलां थाना क्षेत्रों में अलग-अलग इलाकों में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से आठ लोगों की मौत हो गयी।

सूत्रों के अनुसार, मेहंदीगंज में आज तड़के चार बजे से लेकर सुबह छह बजे तक सात जबकि खाजेकलां में एक व्यक्ति सहित कुल आठ लोगों की मौत कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से हो गई।

जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने हालांकि बताया कि मेहंदीगंज में सात और खाजेकलां में एक व्यक्ति की मौत हो गई। एक शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा गया है जबकि परिजनों ने पांच शवों का अंतिम संस्कार कर दिया। तीन लोगों की उम्र 70 वर्ष से अधिक थी।

उन्होंने बताया कि दो अन्य लोगों के परिजनों को समझा बुझाकर शव को कब्जे में लेकर जिला प्रशासन शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास कर रहा है। मामले की छानबीन चल रही है।

बिहार में बीते वर्ष मुजफ्फरपुर, आरा और गया में जहरीली शराब पीने से करीब 60 लोगों की मौत हो गई थी। राज्य सरकार ने अवैध शराब का कारोबार करने वाले माफिया के खिलाफ अभियान चलाने और उनकी संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 5, 2013, 00:17

comments powered by Disqus