Last Updated: Monday, October 3, 2011, 11:03
पटना. बिहार राज्य में विदेशी पर्यटकों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि से उत्साहित राज्य सरकार ने अब रेडियो टैक्सी सेवा शुरू करने की योजना बनाई है. राज्य में खासकर बौद्ध पर्यटन को बढ़ावा देने और विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए इस सेवा को सूबे के सभी पर्यटन क्षेत्रों में शुरू किया जाएगा.
इस योजना के तहत पर्यटकों को सरकारी दर पर लक्जरी टैक्सियां भाड़े पर ऑन डिमांड उपलब्ध कराई जाएगी. उम्मीद है कि अक्टूबर माह से इस सेवा की शुरुआत होगी. खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस योजना को शुरु करेंगे. इसे फिलहाल पटना जिला में शुरू करने की सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. इनके परिचालन के लिए पुलिस जांच के आधार पर चालकों का चयन कर प्रशिक्षण के बाद उनके ट्रायल की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.
राज्य के पर्यटन मंत्री सुनील कुमार पिन्टू ने बताया कि इस योजना के तहत पर्यटकों के लिए फिलहाल 30 गाड़ियों को लगाया गया है.
First Published: Monday, October 3, 2011, 16:49