पटना में IPS के चचेरे भाई की हत्या - Zee News हिंदी

पटना में IPS के चचेरे भाई की हत्या

पटना: पटना जिले के अगमकुआं थाना अन्तर्गत कुम्हरार मोहल्ले में आज सुबह की सैर पर निकले बिहार के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के चचेरे भाई की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमृत राज ने बताया कि मृतक का नाम 45 वर्षीय साकेत कुमार है और वह अपर पुलिस महानिदेशक अशोक गुप्ता के चचेरे भाई हैं। घटना स्थल से पुलिस ने एक नाइन एमएम पिस्तौल और आठ खोखे बरामद किये हैं। घटना को अंजाम देकर भाग रहे दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साकेत कुमार होटल कम बीयर बार चलाते थे।

 

अपर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि साकेत आज सुबह अपनी मोटरसाइकिल से कुम्हरार स्थित पार्क में मार्निंग वाक के लिए गए थे। मार्निंग वाक के बाद वह जैसे ही अपनी मोटरसाइकिल पर बैठने लगे करीब ही घात लगाए बैठे तीन अपराधियों ने उनपर काफी नजदीक से गोलियां चलाई जिससे साकेत की मौके पर ही मौत हो गई।

 

उन्होंने बताया कि वारदात के बाद गिरफ्तार किए गए अपराधियों के नाम पिंटू और राजीव हैं। वह दोनो क्रमश: पटना जिले के एग्जिबीशन रोड और कंकड़बाग इलाके के निवासी हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 7, 2012, 09:57

comments powered by Disqus