Last Updated: Monday, November 21, 2011, 09:01
शिवसागर : असम के शिवसागर जिले में उल्फा के वार्ता विरोधी धड़े के दो उग्रवादी रविवार देर रात उस समय मारे गए जब वे लंबी दूरी की ट्रेनों को निशाना बनाने के लिए पटरियों पर बम लगा रहे थे।
अधिकारियों ने बताया कि देर रात करीब एक बजकर 45 मिनट पर यह घटना हुई। उग्रवादी बोजो और लंगपोटिया स्टेशनों के बीच पटरियों पर बम लगा रहे थे। उसी क्रम में बम में विस्फोट हो गया। डिब्रुगढ़ कोलकाता कामरूप एक्सप्रेस, दिल्ली जाने वाली ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस और नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस वहां से गुजरने वाली थी।
उग्रवादियों की पहचान रोमेन धादुमिया उर्फ जीतू बोरा और हिरेन गोगोई के रूप में हुई है। विस्फोट से पटरियां क्षतिग्रस्त हो गईं। पटरियों को दुरूस्त करने का प्रयास किया जा रहा है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, November 21, 2011, 18:37