पटरी से उतरी पंजाब मेल, 27 घायल - Zee News हिंदी

पटरी से उतरी पंजाब मेल, 27 घायल


रोहतक (हरियाणा) : हरियाणा के रोहतक जिले में रविवार तड़के फिरोजपुर-मुम्बई पंजाब मेल के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए जिसमें कम से कम 27 यात्री घायल हो गए। रोहतक रेंज के पुलिस महानिरीक्षक आलोक मित्तल ने बताया कि यह दुर्घटना तड़के करीब चार बजे दिल्ली से करीब 70 किमी दूर घटी।

 

अधिकारी ने बताया कि 24 डिब्बों वाली ट्रेन में दुर्घटना में द्वितीय श्रेणी शयनयान के छह डिब्बे, सामान ढोने वाला एक डिब्बा और एक गार्ड कोच समेत आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। अधिकारियों ने कहा कि पांच डिब्बे पलट गए। रेलवे अधिकारियों ने इस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने लिए जांच कार्य शुरू कर दिया है। दुर्घटना स्थल पर कम से कम 50 मीटर रेल पटरी टूटी पाई गई।

 

दुर्घटना स्थल पर एक रेलवे अधिकारी ने कहा, ‘हम पता करने की कोशिश कर रहे हैं कि रेल की पटरी दुर्घटना से टूटी या इसकी वजह से दुर्घटना हुई।’ पुलिस अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना के समय ज्यादातर यात्री सो रहे थे। दुर्घटना में घायल 27 लोगों को पीजीआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक पीड़ित के सिर में चोट लगी है और किसी को बड़ी चोटें नहीं लगी है।

 

रोहतक दिल्ली संभाग पर रेल यातायात प्रभावित हुआ। 16 स्थानीय ट्रेनों सहित 30 ट्रेनें प्रभावित हुईं। मित्तल ने कहा, ‘ट्रेन में सफर कर रहे किसी व्यक्ति ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को इस घटना के बारे में जानकारी दी। हम तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए और रेलवे के अधिकारियों की बचाव अभियान में मदद की।’ उन्होंने कहा, ‘रेल मंत्री ने ट्रेन के ड्राइवर और अस्पताल प्रशासन से खुद बात की। उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक से भी बात की। रेलवे घायलों के इलाज का खर्च उठाएगा।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, May 7, 2012, 00:59

comments powered by Disqus