पटाखा कारखाने में विस्फोट, दो महिलाएं मरी

पटाखा कारखाने में विस्फोट, दो महिलाएं मरी

लखनऊ: राजधानी लखनउ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में कल एक पटाखा कारखाने में विस्फोट हो जाने से दो महिलाओं की मौत हो गयी, जबकि परिवार के नौ अन्य सदस्य घायल हो गये।

मोहनलालगंज के कनकहा गांव में पटाखा बनाने वाले कारखाने में विस्फोट होने से 30 वर्षीय सायरा बानो और 32 वर्षीय शबाना की मौके पर ही मौत हो गयी और नौ अन्य घायल हो गये। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस ने बताया कि कारखाने के मालिक के खिलाफ अभियोग दर्ज कर लिया गया है। विस्फोट होने के कारणों की छानबीन की जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 13, 2012, 15:50

comments powered by Disqus