पटाखों के गोदाम में आग से 8 लोगों की मौत

पटाखों के गोदाम में आग से 8 लोगों की मौत

सलेम/तमिलनाडु : तमिलनाडु में सलेम जिले के पराकाल्लुर स्थित पटाखों के एक गोदाम में आज आग लगने और उसके चलते जबरदस्त विस्फोट होने से आठ लोगों की मौत हो गयी तथा पांच अन्य झुलस गये।

जिला पुलिस अधीक्षक अश्विन कोटनीस ने बताया कि गोदाम मालिक सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि घायल तीन व्यक्तियों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा।

उन्होंने कहा कि घायलों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। मृतकों में पांच महिलाएं और 12 वर्ष का एक लड़का भी शामिल है।

सलेम से 42 किमी दूर पराकाल्लुर में स्थित इस इकाई में यह हादसा उस समय हुआ जब पीड़ित लोग पटाखे बना रहे थे। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि पूरा गोदाम धराशाही हो गया।

इस इकाई का इस्तेमाल आमतौर पर क्षेत्र के मंदिरों में होने वाले उत्सवों के लिए पटाखे बनाने में किया जाता था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 26, 2012, 00:07

comments powered by Disqus