Last Updated: Sunday, September 2, 2012, 14:10
पणजी : पुलिस ने यहां थाईलैंड की युवा लड़कियों से कथित रूप से जुड़े एक देह व्यापार रैकेट का पर्दाफाश करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपाधीक्षक (पणजी) उमेश गांवकर ने आज कहा कि थाईलैंड की 20 से 30 साल के बीच की सात लड़कियों को छुड़ाया गया है और मसाज पार्लर के नाम पर कथित रूप से वेश्यावृत्ति रैकेट चलाने के मामले में कल रात एक स्थानीय व्यापारी को पकड़ा गया है।
पुलिस ने कहा कि दो मसाज पार्लर के मालिक स्थानीय व्यापारी एल्टन फुर्ताडो को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि एक छद्म ग्राहक भेजकर पार्लर पर छापा मारा गया जिसने वेश्यावृत्ति रैकेट के बारे में पुष्टि की। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 2, 2012, 14:10