पति की रिहाई के लिए बेच दिया अपना बच्चा

पति की रिहाई के लिए बेच दिया अपना बच्चा

जाजपुर (उड़ीसा) : एक महिला ने जेल में बंद अपने पति की रिहाई के लिये धन जुटाने के उदेश्य से अपने लगभग डेढ साल के बेटे को पांच हजार रूपये में बेच दिया।

पुलिस के प्रभारी निरीक्षक अश्विनी कुमार साहू ने बताया कि कटक के मुंडामल गांव की राखी पात्र (20 वर्ष) ने गत 13 सितम्बर को अपने बेटे को जगतसिंहपुर गांव के एक अज्ञात व्यक्ति को पांच हजार रूपये में बेच दिया।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद राखी की सास कनकलता पात्र ने गत 21 सितम्बर को एक प्राथमिकी दर्ज कराकर आरोप लगाया कि उनकी बहू ने उनके पोते को किसी अज्ञात व्यक्ति को बेच दिया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब इस बारे में राखी से सवाल किया तो उसने बताया कि उसे अपने पति को रिहा कराने के लिये पैसों की जरूरत थी इसीलिये उसने अपने बेटे को जगतसिंह पुर के एक व्यक्ति के हवाले कर दिया।

साहू ने बताया कि राखी के पति को गत दो जुलाई को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और तब से वह जाजपुर जिले के बागदी की जेल में बंद है। यह दंपत्ति दिहाडी मजदूरी करके अपनी रोजी रोटी कमाता था।

महिला को नारी सुधार गृह में भेज दिया गया है क्योंकि उसके ससुरालवाले उसे घर में रहने की अनुमति देने को तैयार नहीं हुए जबकि महिला के माता पिता घटना के बाद से लापता हैं। साहू ने बताया कि बच्चे को ढूंढने के प्रयास किये जा रहे हैं।

जिलाधीश अनिल समल ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी मिली है और उन्होंने व्यासनगर की तहसीलदार दीप्तिरानी साहू से मामले की जांच कर शीघ्र रिपोर्ट देने को कहा है। उन्होंने कहा कि यह घटना उनके संज्ञान में आयी है और ऐसा लगता है कि यह सही है। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 24, 2012, 15:57

comments powered by Disqus