Last Updated: Wednesday, June 6, 2012, 13:06
कौशांबी : उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र में मामूली विवाद में एक व्यक्ति ने अपनी 25 वर्षीया पत्नी की जान ले ली। पुलिस ने बताया कि पश्चिम शरीरा थाने के ढेडवाल गांव में मंगलवार को किसी विवाद में अपना आपा खोते हुए पंचम नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी 25 वर्षीय सुनीता पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
जिला पुलिस अधीक्षक अनिल दास ने बताया है कि पंचम को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 6, 2012, 13:06