Last Updated: Thursday, February 7, 2013, 17:50
सीतापुर : उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में बलात्कार की एक अजीबोगरीब वारदात में एक व्यक्ति ने कथित रूप से अपनी पत्नी की मदद से एक नाबालिग लड़की से दुराचार किया।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि पिसावां क्षेत्र में सुषमा नामक महिला अपने मामा के घर आयी 16 साल की लड़की को किसी काम के बहाने अपने घर लेकर गई और अपने पति रामू के साथ उसे कमरे में बंद करके बाहर से जंजीर लगा ली।
उन्होंने बताया कि रामू ने उस लड़की से बलात्कार किया। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजन ने बालिका की तलाश की तो वह रामू के घर में बेसुध पड़ी पाई गई। सूत्रों ने बताया कि लड़की ने होश में आने पर आपबीती बताई, जिसके आधार पर उसके पिता ने रामू तथा उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। मामले की जांच की जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 7, 2013, 17:50