प्रेमी के सामने प्रेमिका ने की ऑनलाइन खुदकुशी-Wife commits suicide before husband's eyes on a webcam in Mumbai

पत्नी ने पति के सामने वेबकैम पर लगा ली फांसी

पत्नी ने पति के सामने वेबकैम पर लगा ली फांसी ज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई: मुंबई के जुहू इलाके में शोभना नाम की एक 26 वर्षीय लड़की ने अपने पति के सामने ऑनलाइन वीडियो चैट करते हुए खुदकुशी कर ली। बताया जाता है कि शोभना और उसके पति में दहेज की मांग पर तकरार हो गई थी। फिर शोभना अपने पति के सामने वेबकैम पर ही पंखे पर फंदा लगाकर झूल गई। यह सब उस वक्त हुआ जब उसका पति यह सब देख रहा था।

इस दौरान पति ने उसकी बहन को भी फोन किया था ताकि इस घटना को रोका जा सके, लेकिन तब तक बहुत देर हो गई थी। शोभना ने जिस वक्त खुदकुशी की उस वक्त वह घर में अकेली थी। दोनों की शादी हो चुकी थी लेकिन इन्हीं तनावों के बीच वह अलग रह रहे थे।

शोभना के घरवालों का आरोप है कि स्वप्निल की मां ने बतौर दहेज 20 लाख रुपये की मांग रख दी। इसी वजह से शोभना काफी तनाव में थी और आखिर में कल उसने ऑनलाइन वीडियो चैटिंग के दौरान अपने पति के सामने ही पंखे से लटककर जान दे दी।

First Published: Thursday, May 23, 2013, 10:49

comments powered by Disqus