Last Updated: Friday, October 19, 2012, 15:08

ज़ी न्यूज ब्यूरो
एटा: यूपी में जिस तरीके से ताबड़तोड़ घटनाएं सामने आ रही है। उससे मानवता शर्मसार हो रही है। एक घटना में एक पत्नी डॉक्टरों के सामने कई घंटों तक गिड़गिड़ाती रही लेकिन डॉक्टरों ने उसकी नहीं सुनी और उसकी पति कि तड़प-तड़प कर मौत हो गई।
राज्य के एटा के सरकारी अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही से एक मरीज की तड़प-तड़प कर मौत हो गयी। आरोप है कि अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने करीब तीन घंटों तक मरीज को नहीं देखा जिसकी वजह से मरीज की मौत हो गई। जब मामला आला अधिकारियों तक पहुंचा तो लापरवाह डॉक्टर के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए गए।
मीना नाम की इस महिला का पति देवेन्द्र काफी बीमार था। गुरुवार दोपहर करीब बारह बजे जब मीना इलाज के लिए अपने पति को लेकर जिला अस्पताल में लेकर आई तो यहां आना उसके लिए मुसीबत बन गया।
अस्पताल में लाने के बाद पहले तो देवेन्द्र को वार्ड में डाल दिया गया लेकिन किसी भी तरह का इलाज शुरू नहीं हुआ, उसके बाद करीब दोपहर दो बजे अस्पताल में मौजूद कर्मचारियों ने उसके पति को भर्ती कर लिया। लेकिन भर्ती होने के बाद ड्यूटी पर तैनात गायब हो गए और मरीज चल बसा। सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों पर ऐसे शर्मनाक मामलों से यह सवाल उठते हैं कि क्या मरीज का इलाज यहां ऐसे ही होता है।
First Published: Friday, October 19, 2012, 10:28