Last Updated: Saturday, December 17, 2011, 11:08
पन्ना (म.प्र) : पन्ना ठाइगर रिजर्व में शुक्रवार को उस समय खुशी की लहर दौड़ गई जब कान्हा से लाई गई एक बाघिन टी-4 को एक शावक के साथ देखा गया।
टाइगर रिजर्व के सूत्रों के अनुसार कान्हा से लाई गयी टी 4 बाघिन को मडला रेंज में एक शावक के साथ देखा गया है। उम्मीद है कि बाघिन ने कम से कम तीन शावकों को जन्म दिया होगा। सूत्रों के अनुसार टी 4 बाघिन को कान्हा से यहां लाया गया था तथा उसे यहां के खुले वातावरण में छोड दिया गया था।
टाइगर रिजर्व के क्षेत्रीय संचालक आर श्रीनिवास मूर्ति ने हालांकि बाघिन के मां बनने और शावक के साथ देखे की पुष्टि नहीं की लेकिन उन्होने कहा कि सुरक्षा कारणों के चलते जब तक बाघिन को और शावकों के साथ देखे जाने के बाद ही इसकी औपचारिक पुष्टि की जाएगी। सूत्रों ने बताया कि उक्त बाघिन को कान्हा में उसकी ही एक अन्य बहन के साथ बेडे में रखा गया था और कुछ माह पहले ही उसे पन्ना टाइगर रिजर्व लाने के बाद खुले वातावरण में छोडा गया था। उन्होने कहा कि यह अपने तरह का पहला उदाहरण था और बाघिन के शावक के साथ देखना दर्शाता है कि इस योजना को सफलता मिल रही है।
सूत्रों के अनुसार खुले जंगल में छोडे जाने के कुछ ही समय बाद बाघिन का रेडियो कालर भी गिर गया था और दो माह से उसकी लोकेशन भी नहीं मिल पा रही थी लेकिन उसके गर्भवती होने की संभावना को देखते हुए उसका रेडियो कालर लगाने के प्रयास नहीं किये गये।
यदि वास्तव में उक्त बाघिन ने तीन बच्चों को जन्म दिया है तो टाइगर रिजर्व में नर, मादाओं एवं शावकों सहित उनकी संख्या 14 तक पहुंच जाएगी।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, December 17, 2011, 16:38