Last Updated: Friday, April 26, 2013, 16:47

श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि लद्दाख में चीनी घुसपैठ को उस इलाके की पर्यटन की संभावनाओं से जोड़ना सही नहीं होगा। उन्होंने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा, `क्या हम चीनी घुसपैठ को पर्यटन से जोड़ना बंद नहीं कर सकते? चीनी सैनिक काफी दूर हैं। वे लेह आनेवाले पर्यटकों को परेशान नहीं कर सकते।`
मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, `जब हम `चीनी सैनिकों` और `पर्यटकों` शब्दों को एक ही वाक्य में इस्तेमाल करते हैं, तो हम यह दुविधा पैदा करते है कि इनमें से कोई मौजूद नहीं है।` मुख्यमंत्री ने जहां भारत में चीनी घुसपैठ पर अपनी प्रतिक्रिया जताने में सावधानी बरती वहीं, उनके चाचा व विधायक मुस्ताफा कमाल ने इस मुद्दे पर एक अनूठा सुझाव पेश किया। उनके अनुसार, भारत को भारतीय भूक्षेत्र में चीन की मौजूदगी से निपटने के लिए पाकिस्तान का सहयोग लेना चाहिए।
वे पार्टी के एक कार्यक्रम के इतर गुरुवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा, `लद्दाख में चीनी घुसपैठ एक गंभीर मसला है। यदि भारत इस मसले के समाधान के लिए पाकिस्तान के पास जाता है तो इसमें कोई बुराई नहीं। क्योंकि पाकिस्तान चीन का करीबी मित्र है।` (एजेंसी)
First Published: Friday, April 26, 2013, 16:47