Last Updated: Wednesday, June 20, 2012, 16:58
नई दिल्ली: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पी संगमा के पार्टी से इस्तीफे को आज मंजूर कर लिया।
पवार ने कहा, ‘मैंने संगमा का इस्तीफा तुरंत प्रभाव से स्वीकार कर लिया है।’उन्होंने कहा कि पार्टी इस संबंध में मेघालय विधानसभा के अध्यक्ष को सूचित करेगी। संगमा मेघालय विधानसभा के सदस्य हैं।
लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष संगमा राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं। उन्हें अब तक अन्ना द्रमुक और बीजद का समर्थन मिल चुका है।संप्रग उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी का समर्थन कर रही राकांपा संगमा की उम्मीदवारी के खिलाफ थी और पार्टी ने उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी थी।
इस पर संगमा ने आज पवार को अपना इस्तीफा भेज दिया। संगमा ने अपने इस्तीफे में लिखा, ‘मैं तत्काल प्रभाव से राकांपा की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा देता हूं। मैं पार्टी का सदस्य रहते राकांपा अध्यक्ष, अन्य पदाधिकारियों और सदस्यों व कार्यकर्ताओं की ओर से व्यक्तिगत रूप से मेरे साथ बरते गये नम्रता के व्यवहार के लिए अत्यंत आभार व्यक्त करता हूं।’
संगमा ने एक वक्तव्य में कहा कि उनके पास राकांपा से इस्तीफे के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं है और उनका पार्टी तथा उसके नेतृत्व को परेशानी में डालने का कोई इरादा नहीं है।
पार्टी छोड़ने के हालात पर 64 वर्षीय आदिवासी नेता ने कहा, ‘मेरी उम्मीदवारी का समर्थन करने में राकांपा की अरुचि देश के आदिवासियों की आकांक्षाओं को खारिज करने की तरह है।’ उन्होंने कहा कि भारतीय आदिवासी मंच ने उन्हें उम्मीदवार के तौर पर पेश किया था और वह आदिवासियों की इस भावना को दरकिनार नहीं कर सकते कि रायसिना हिल हमेशा उनके लिए सुदूर सपना नहीं रहना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 20, 2012, 16:58