पश्चिम बंगाल के नाव हादसे में 4 डूबे, 40 लापता-

पश्चिम बंगाल के नाव हादसे में 4 डूबे, 40 लापता

पश्चिम बंगाल के नाव हादसे में 4 डूबे, 40 लापतामाल्दा : पश्चिम बंगाल के माल्दा जिले में शुक्रवार को गंगा नदी में एक नाव के पलट जाने पर एक महिला समेत कम से कम चार लोग डूब गए और 40 से भी ज्यादा लोगा लापता हो गए। लगभग 60 लोगों को ले जा रही एक नाव धरमपुर किनारे जैसे सुबह साढ़े सात बजे छार द्वीप की ओर निकली। उसके बाद यह पलट गई। इसमें सवार लोगों में ज्यादातर दिहाड़ी मजदूर थे।

एक महिला समेत कुल चार लोगों के शवों को राहतकर्मियों ने बाहर निकाला है जबकि आठ लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया। लगभग 40 लोग अभी भी लापता हैं। जिला और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर शिविर लगाकर रह रहे हैं और बचाव कार्यों का अधीक्षण कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 14, 2013, 13:42

comments powered by Disqus