Last Updated: Saturday, August 17, 2013, 16:51
जलपाईगुड़ी : पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी के चांगमारी गांव में शनिवार को एक तेंदुए ने छह लोगों को घायल कर दिया जिसके बाद गुस्सायी भीड़ ने तेंदुए को पीट-पीट कर मार डाला।
जल्दपाड़ा वन्यजीव वार्डन सीमा चौधरी ने बताया कि तेंदुआ भटककर गांव में पहुंच गया और उसने छह ग्रामीणों पर हमला कर दिया।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण लाठी और धारदार हथियार लेकर वहां पहुंच गए। इस बीच तेंदुआ एक पेड़ पर चढ़ गया था लेकिन वहां से गिर गया जिसके बाद ग्रामीणों ने मार-मार कर उसकी जान ले ली।
वन्यकर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर तेंदुए की जान बचाने की कोशिश की लेकिन बड़ी संख्या में जुटे लोगों ने तेंदुए को मार डाला। घायलों को निकट के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 17, 2013, 16:51