पश्चिम रेलवे ने 3.88 करोड़ वसूले - Zee News हिंदी

पश्चिम रेलवे ने 3.88 करोड़ वसूले

मुंबई : पश्चिम रेलवे ने सितंबर माह में टिकट लिए बिना यात्रा करने वाले यात्रियों से 3.88 करोड़ रूपये वसूले जो पिछले साल इसी माह में वसूली गई राशि से 20 फीसदी अधिक है।

 

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि रेल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने, बिना टिकट यात्रा करने की प्रवृत्ति और अन्य अनियमितताएं दूर करने के लिए पश्चिम रेलवे ने सितंबर 2011 में नियमित चेकिंग की और बिना टिकट यात्रा के 1.31 लाख मामले पकड़े।

 

विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘बिना टिकट यात्रा के 1,31,633 मामलों में बुकिंग के बिना सामान ले जाने के मामले भी थे। ऐसे लोगों से दंड स्वरूप 3.88 करोड़ रूपये वसूले गए और यह राशि पिछले साल इसी माह में वसूली गई राशि से 20 फीसदी अधिक है।’ इसी तरह आरक्षित टिकट को अवैध रूप से हस्तांतरित करने के 151 मामलों का पता चला और ऐसे लोगों से जुर्माने के तौर पर 1,20,305 रूपये वसूले गए।

 

इसी अवधि में 963 भिखारियों और अनधिकृत हॉकरों को भी पकड़ा गया। इन लोगों को रेलवे परिसर से बाहर निकाला गया और आठ व्यक्तियों को जेल भी भेजा गया। (एजेंसी)

 

First Published: Friday, October 14, 2011, 15:23

comments powered by Disqus