Last Updated: Monday, September 10, 2012, 08:18

ठाणे : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे ने आज पूछा कि पाकिस्तानी कलाकारों का भारत में इतना भव्य स्वागत क्यों किया जा रहा है। एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में ठाकरे ने कहा कि वह किसी भी कला या कलाकार के खिलाफ नहीं हैं लकिन जिस तरीके से देश में पाकिस्तानी कलाकारों का स्वागत होता है, उसे वह पसंद नहीं करते ।
उन्होंने पूछा, क्या आशा भोसले या लता मंगेशकर को पाकिस्तान में कार्यक्रम के लिए बुलाया जाता है ? अगर नहीं तो हम क्यों पाकिस्तानी कलाकारों को आमंत्रित करें ? ठाकरे ने कहा कि संगीत रिएलिटी शो ‘‘सुर क्षेत्र’’ में पाकिस्तानी कलाकारों की भागीदारी उचित नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 10, 2012, 08:18