Last Updated: Thursday, November 8, 2012, 14:42

पटना: बिहारियों के सद्भावना के संदेश को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को पाकिस्तान की एक सप्ताह की यात्रा के लिए रवाना हो गये। वह बिहार के विकास की दास्तां सांसदों और सिविल सोसाइटी के सदस्यों के समक्ष रखेंगे।
मुख्यमंत्री पहले नयी दिल्ली जायेंगे, जहां से वह नौ नवंबर को पाकिस्तान के लिए रवाना होंगे। 12 सदस्यीय शिष्टमंडल के साथ वह पाकिस्तान में 16 नवंबर तक रहेंगे।
मुख्यमंत्री आवास पर विधानसभाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, उर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह, परिवहन मंत्री वृशिण पटेल और खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने मुख्यमंत्री को उनकी यात्रा के लिए शुभकामना दी।
नीतीश कुमार पटना स्थित जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एक सेवा विमान से रवाना हुए। वह दुबई के रास्ते पाकिस्तान जायेंगे।
अपनी यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री कायदे आजम मोहम्मद अली जिन्ना की मजार पर श्रद्धासुमन अर्पित करने जायेंगे। वह सिंधु घाटी सभ्यता के पुरातत्व स्थल तक्षशिला और मोहनजोदडो के अलावा डेरा साहब गुरुद्वारा, सिख महाराजा रंजीत सिंह के समाधि स्थल को देखने भी जायेंगे।
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ से मुलाकात का कोई कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है। बिहार के मुख्यमंत्री पंजाब और सिंध प्रांत के मुख्यमंत्रियों के न्यौते पर पाकिस्तान जा रहे हैं। 16 नवंबर को पंजाब के गवर्नर लतीफ खान खोसा से भी मुलाकात करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 8, 2012, 14:42