पाक को 68.8 करोड़ डॉलर देगा अमेरिका

पाक को 68.8 करोड़ डॉलर देगा अमेरिका

वाशिंगटन : अमेरिका ने अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर 140,000 गठबंधन सैनिकों को सहयोग देने के खर्च के तौर पर पाकिस्तान के लिए 68.8 करोड़ डॉलर जारी करने का फैसला किया है।

पेंटागन ने पाकिस्तान को ‘कोएलिशन सपोर्ट फंड’ (सीएसएफ) के तहत 68.8 करोड़ डॉलर का भुगतान करने के बारे में कांग्रेस को सूचित कर किया। रक्षा उप मंत्री एश्टन कार्टर ने अमेरिकी रक्षा विभाग की ओर से छह दिसंबर, 2012 को लिखे गए पत्र के जरिए कांग्रेस को इस बारे में सूचित किया है।

काटर ने लिखा है, इस संकल्प को लेते हुए मैं पाता हूं कि यह भुगतान अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा हित से संबंधित है। इसका क्षेत्रीय शक्ति संतुलन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। गर्मियों में अमेरिका ने सीएसएफ के तहत 1.118 अरब डॉलर का भुगतान किया था।

पाकिस्तान के लिए राशि जारी किए जाने का फैसले का हवाला देते हुए अमेरिकी विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा, यह इस बात का ठोस उदाहरण है कि पाकिस्तान के साथ हमारे सुरक्षा संबंध आगे की ओर बढ़ रहे हैं। अमेरिकी अधिकारियों का मानना है कि पाकिस्तान के सहयोग के बिना अफगानिस्तान से ‘सम्मानजनक विदाई’ कर पाना बहुत मुश्किल होगा।

इस्लामाबाद के इसी महत्व को समझते हुए राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रशासन ने दोबारा निर्वाचित होने के तत्काल बाद पाकिस्तान को अहमियत देने से जुड़े कदम उठाने शुरू किए ताकि 2014 के लक्ष्य को पूरा किया जा सके। साल 2014 तक अमेरिका ने अफगानिस्तान से अपने सैनिकों को हटाने का लक्ष्य रखा है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 19, 2012, 17:02

comments powered by Disqus