Last Updated: Saturday, July 28, 2012, 22:34
ज़ी न्यूज ब्यूरोजम्मू : जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में भारत और पाकिस्तान की सीमा के बीच 400 मीटर लंबी सुरंग मिली है। यह सुरंग पाकिस्तान की ओर निकलती है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। सुरंग का पता चलने से सुरक्षा एजेंसियां चौकस हो गई हैं।
सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि 400 मीटर लंबी, 4.5 फुट चौड़ी और 20 फुट गहरी यह सुरंग सीमा पार पाकिस्तानी इलाके लालियाल से खोद-खोद कर यहां तक पहुंचाया गया है। इस सुरंग के साथ-साथ लगातार ऑक्सीजन के लिए पाइप लगाई गई थी जिससे इस सुरंग से आने जाने वालो को सांस लेने में तकलीफ नहीं होती थी।
जम्मू पुलिस का दावा है कि यह सुरंग जमीन से करीब 20 से 25 फुट अंदर थी और इसके ऊपर से टैंक भी आसानी से चली जाती। इस सुरंग के मिलने के बाद बीएसएफ ने पूरे इलाके को अपने कब्जे में ले लिया है और सुरंग के भारत में खुलने की जगह का पता लगाया जा रहा है।
First Published: Saturday, July 28, 2012, 22:34