पायलटों की सूझबूझ से बची 52 लोगों की जान

पायलटों की सूझबूझ से बची 52 लोगों की जान

गुवाहाटी : सिलचर-गुवाहाटी एयर इंडिया की उड़ान में सवार 52 लोग आज उस समय बाल-बाल बच गए जब उड़ान भरने के दौरान विमान का पहिया टूटकर अलग हो जाने के बाद पायलट ने साहस का परिचय दिया और उसे आपात स्थिति में गुवाहाटी हवाई अड्डे पर उतारा। एयर इंडिया के सू़त्रों ने यहां बताया कि एटीआर 9760 उड़ान के सभी 52 लोग सुरक्षित हैं। इनमें 48 यात्री हैं और चालक दल के चार सदस्य हैं।

सूत्रों ने बताया कि यहां से करीब 235 किलोमीटर दूर सिलचर हवाई अड्डे पर आज सुबह उड़ान भरने के दौरान विमान का एक पहिया टूटकर अलग हो गया। पायलट उर्मिला ने विमान को उड़ाकर गुवाहाटी पहुंचाया जहां उसके उतरने की बेहतर सुविधाएं हैं। उर्मिला ने लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आपात स्थिति विमान को उतारा।

बताया जाता है कि विमान टैंक के ईंधन को पूरी तरह जलाने के लिए गुवाहाटी हवाई अड्डे पर मंडराता रहा ताकि आपात स्थिति में उसके उतरने के दौरान आग लगने के जोखिम को कम किया जा सके।

नागर विमानन महानिदेशक (डीजीसीए) ने घटना की जांच का आदेश दिया है। डीजीसीए ई के भारतभूषण ने कहा, विमान सुरक्षा से संबंधित उप निदेशक सनित कुमार घटना की जांच के लिए वहां जा रहे हैं। असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने विमान की चालक कैप्टन उर्मिला और सह चालक याशु को 52 जिंदगियां बचाने के लिए मुबारकबाद दिया।

कैप्टन उर्मिला से फोन पर बात करते हुए गोगोई ने कहा, आपको और आपके सहचालक को मेरा सलाम, जिन्होंने अपने साहसी प्रयासों से यात्रियों की कीमती जिंदगियां बचा लीं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 10, 2012, 23:27

comments powered by Disqus