Last Updated: Tuesday, September 4, 2012, 20:59
नई दिल्ली: गणेश नगर मदर डेयरी फ्लाईओवर के पास शनिवार को रेलवे ट्रैक पर मिले बीबीए छात्र पारस भसीन के शव की जानकारी उसकी मां को देने वाले शख्स की पहचान हो गई है। इस बीच, पुलिस ने पारस के ससुर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक ससुर ने पारस को अपनी बेटी से मिलने से रोका था। इस कारण पारस तनाव में था।
पारस की मा को फोन कर किसी अज्ञात शख्स ने बताया था कि पारस, गणेश नगर में फ्लाईओवर के पास ट्रेन से कट गया है। हालांकि अब तक पारस की मौत का कारण सामने नहीं आया है। पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है। पारस के परिजनों ने पारस के ससुराल वालों पर आरोप लगाया है।
सूत्रों के मुताबिक पारस की मौत का पहला शक पारस की पत्नी के उपर जा रहा है। बताया जाता है कि मौत से पहले पारस की पत्नी संग उसका विवाद हुआ था।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 4, 2012, 20:59